Monday, 16 October 2017

धनतेरस पर ऐसे खरीदें सस्‍ता सोना


ये हैं 3 विकल्‍प

  • कल धनतेरस है. इस मौके पर सोना खरीद रहे हैं, तो हम आपको 3 ऐसे विकल्‍प बता रहे हैं, जिनकी बदौलत आप सस्‍ते में सोना खरीद सकते हैं.

  • धनतेरस पर ऐसे खरीदें सस्‍ता सोना, ये हैं 3 विकल्‍प

  • कल धनतेरस है. इस मौके पर सोना खरीद रहे हैं, तो हम आपको 3 ऐसे विकल्‍प बता रहे हैं, जिनकी बदौलत आप सस्‍ते में सोना खरीद सकते हैं.

  • धनतेरस पर ऐसे खरीदें सस्‍ता सोना, ये हैं 3 विकल्‍प

  • इससे आपको न सिर्फ बाजार भाव से कम कीमत में सोना खरीदने का मौका मिलेगा, बल्‍कि आप जेब में कम पैसे होने पर भी सोने के गहने व सिक्‍के खरीद सकते हैं. आगे जानिए इन विकल्‍पों के बारे में.

  • धनतेरस पर ऐसे खरीदें सस्‍ता सोना, ये हैं 3 विकल्‍प

  • खास ऑफर्स : त्‍योहारी सीजन पर सभी ज्‍वैलर्स खास ऑफर्स लेकर आते हैं. इस बार भी लेकर आए हैं. इन ऑफर्स में आपको फ्री सोने से लेकर सस्‍ते में सोना खरीदने का विकल्‍प मिलता है. आगे हम आपको कुछ बेहतरीन ऑफर्स के बारे में.


  • धनतेरस पर ऐसे खरीदें सस्‍ता सोना, ये हैं 3 विकल्‍प

  • आधा किलो सोना मिलेगा : कल्‍याण ज्‍वैलर्स आपको धनतेरस के मौके पर सोना खरीदने पर आधा किलो सोना जीतने का मौका दे रहा है.  सीमित समय के लिए चल रहे इस ऑफर के तहत अगर आप ज्‍वैलर्स से सोना खरीदते हैं, तो आपको एक प्रोमो नंबर दिया जाएगा. यह लकी नंबर आपको हर हफ्ते आधा किलो सोना जिता सकता है.

  • धनतेरस पर ऐसे खरीदें सस्‍ता सोना, ये हैं 3 विकल्‍प

  • 15 फीसदी की छूट : कल्‍याण ज्‍वैलर्स की तरह ही गीतांजलि ज्‍वैलर्स भी आपको सस्‍ते में सोना खरीदने का मौका दे रहा है. यहां आपको सोने की खरीद पर 15 फीसदी तक की छूट मिल रही है.

  • धनतेरस पर ऐसे खरीदें सस्‍ता सोना, ये हैं 3 विकल्‍प

  • 10 हजार की खरीदारी पर 3 फीसदी Free : महज 1 रुपये में भी सोना बेचने वाली पेटीएम गोल्‍ड ने भी 'पेटीएल गोल्‍ड सेल' ऑफर पेश किया है. इसके तहत कंपनी 10 हजार रुपये का सोना खरीदने पर 3 फीसदी बिलकुल मु्फ्त दे रही है.

  • धनतेरस पर ऐसे खरीदें सस्‍ता सोना, ये हैं 3 विकल्‍प

  • किश्‍तों पर खरीदें सोना :अगर आपके पास मनचाहा गहना खरीदने के लिए फिलहाल पूरे पैसे नहीं हैं, तो आप इस धनतेरस किश्‍तों पर भुगतान का विकल्‍प चुन सकते हैं. कई ज्‍वैलर्स आपको  किश्‍तों पर सोना खरीदने का मौका देते हैं.

  • धनतेरस पर ऐसे खरीदें सस्‍ता सोना, ये हैं 3 विकल्‍प

  • ये हैं विकल्‍प : मणपुरम गोल्‍ड और गीतांजलि जैसे कई ज्‍वैलर्स आपको 10 से 12 महीनों की ईएमआई पर सोना खरीदने का मौका देते हैं. इसके अलावा स्‍थानीय ज्‍वैलर्स भी ऐसी कई स्‍कीम चलाते हैं.

  • धनतेरस पर ऐसे खरीदें सस्‍ता सोना, ये हैं 3 विकल्‍प

  • इन पर भी रखें नजर : अगर आप इन बडे ब्रांड से सोना नहीं खरीदना चाहते, तो आपके आसपास मौजूद ज्‍वैलर्स की तरफ से भी खास ऑफर्स चलाए जाते हैं. ऐसे में आप इन पर भी नजर बनाए रख सकते हैं.

  • धनतेरस पर ऐसे खरीदें सस्‍ता सोना, ये हैं 3 विकल्‍प

  • यहां मिलेगी प्रति ग्राम 50 रुपये की छूट : इस धनतेरस पर अगर आपके लिए फिजिकल गोल्‍ड खरीदना अनिवार्य नहीं है, तो आप सरकार की सॉवरेन गोल्‍ड स्‍कीम में निवेश का विकल्‍प चुन सकते हैं. इस स्‍कीम में ऑनलाइन निवेश करने पर आपको प्रति ग्राम 50 रुपये की छूट भी मिलेगी.

  • होगी कमाई: इस स्‍कीम में अगर आप निवेश करते हैं, तो आपको सालाना 2.5 फीसदी ब्‍याज भी मिलेगा. इस तरह यह स्‍कीम आपको न सिर्फ सोन में निवेश का मौका देती है, बल्‍कि कमाई भी कराती है.


No comments:

Post a Comment

सीबीएसई क्लास 12th की परीक्षा रद्द कर दी गई है 2021

अभी यह सोशल मीडिया साइट पर बहुत ही ज्यादा दिख रहा है परंतु इसकी सच्चाई क्या है यह जानना बहुत ही जरूरी है परीक्षा रद्द करने की कोई भी मांग नह...