Monday, 16 October 2017

Viral हो रहा है विराट कोहली और अनुष्‍का शर्मा का Photo

जानिए क्‍यों Viral हो रहा है विराट कोहली और अनुष्‍का शर्मा का यह Photo

अनुष्‍का और विराट एक विज्ञापन के लिए शूटिंग कर रहे थे और वहीं का यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.


जानिए क्‍यों Viral हो रहा है विराट कोहली और अनुष्‍का शर्मा का यह Photo
विराट और अनुष्‍का कई मौकों पर साथ देखे गए हैं.

खास बातें

  1. विराट और अनुष्‍का का एक और फोटो हो रहा है सोशल मीडिया पर वायरल
  2. दीवाली के स्‍पेशल शो में विराट कर चुके हैं अनुष्‍का की तारीफ
  3. जल्‍द ही एक विज्ञापन में साथ नजर आएंगे विराट और अनुष्‍का
नई दिल्‍ली: क्रिकेटर विराट कोहली और एक्‍ट्रेस अनुष्‍का शर्मा की जोड़ी बॉलीवुड और क्रिकेट के आपसी कनेक्‍शन की एक और मिसाल है और यह दोनों जब-जब साथ नजर आते हैं सारी निगाहें इन्‍हीं की तरफ मुड़ जाती हैं. ऐसा ही कुछ हुआ सोमवार को जब इंटरनेट पर इस जोड़ी की एक और साथ की फोटो वायरल होने लगी. लहंगे में सजी खूबसूरत अनुष्‍का और शेरवानी में विराट कोहली... नहीं, नहीं आप कुछ सोचें, उससे पहले ही हम आपको बता दें कि जानकारी के अनुसार यह लुक इन दोनों के एक नए विज्ञापन का है, जिसमें यह जोड़ी साथ नजर आने वाली है. दरअसल अनुष्‍का और विराट एक विज्ञापन के लिए शूटिंग कर रहे थे और वहीं का यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

No comments:

Post a Comment

सीबीएसई क्लास 12th की परीक्षा रद्द कर दी गई है 2021

अभी यह सोशल मीडिया साइट पर बहुत ही ज्यादा दिख रहा है परंतु इसकी सच्चाई क्या है यह जानना बहुत ही जरूरी है परीक्षा रद्द करने की कोई भी मांग नह...